नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच भारत के लोगों ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल साल के पहले महीने में देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित लेनदेन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
1 साल में 76.5 फीसदी का इजाफा
जानकारी के अनुसार, जनवरी 2021 में यूपीआई के जरिए रिकॉर्ड 230 करोड़ से ज्यादा लेन-देन हुए हैं। इस दौरान कुल 4.3 लाख करोड़ रुपए मूल्य से ज्यादा का लेन-देन हुआ। पिछले साल इसी महीने यानी जनवरी 2020 के मुकाबले यूपीआई लेन-देन की संख्या में 76.5 फीसदी का इजाफा हुआ है। इससे पहले नवंबर में रिकॉर्ड 221 करोड़ से ज्यादा लेन-देन हुए थे। इसके जरिए 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन हुआ था।
क्या है UPI
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है। यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं। वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं।
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें