रुबीना दिलैक ने जीती बिग्ग बॉस 14 की ट्रॉफी और राहुल वैद्य रनर अप बने। बता दें कि रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सलमान खान शो के दोनों फाइनलिस्ट रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य को स्टेज पर बुलाया और इसी के साथ रुबीना दिलैक को शो का विनर घोषित किया।