नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजने का आदेश दिया है। फिलहाल मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार आरोप लगाती रही है कि पंजाब सरकार में उसे संरक्षण दिया जा रहा है। इसी मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने याचिका दाखिल की थी।
अब सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के हित में फैसला सुनाया है। पंजाब सरकार की दलीलों से कोर्ट संतुष्ट नहीं थी। सुप्रीम कोर्ट ने 2 हफ्ते के अंदर अंसारी को यूपी भेजने का निर्देश दिया है।