श्रीनगरः प्रशासन ने कश्मीर में न्यूनतम तामपान के जमाव बिंदू पर पहुंचने के कारण जम चुकी डल झील पर लोगों को चलने से रोकने के लिए एसडीआरएफ के कर्मियों को तैनात किया है। श्रीनगर में राज्य आपात स्थिति परिचालन केंद्र के नोडल अधिकारी आमिर अली ने कहा कि ऐसा पाया गया कि कई लोग, खासकर युवक और बच्चे जमे हुए पानी पर चल रहे हैं।’’बर्फ की महीन परत पर चलना, खासकर डल झील पर जोखिम भरा हो सकता है। ऐसा करने से फिसल सकते हैं, हड्डी टूट सकती है और जानलेवा चोट भी आ सकती है।
अली ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट श्रीनगर ने जमी हुई डल झील पर लोगों को चलने, खेलने या जाने से रोकने के लिए एक परामर्श जारी किया है, क्योंकि यह असुरक्षित है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एहतियाती तौर पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) और ‘रिवर पुलिस’ को डल झील के पास तैनात किया गया है।’’
श्रीनगर में गुरूवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 8.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था। 1991 के बाद यह सबसे कम तापमान था, तब न्यूनतम तापमान शून्य से 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।