जम्मू-कश्मीर में 11 महीने बाद फरवरी महीने से चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले जाएंगे। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल मार्च महीने में स्कूल बंद कर दिए गए थे। पहले चरण में एक फरवरी से जम्मू संभाग के समर जोन के स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी। दूसरे चरण में आठ फरवरी से कक्षा एक से आठ तक की कक्षाएं चलेंगी। यह आदेश सरकारी तथा निजी दोनों शिक्षण संस्थानों पर लागू होंगे। स्कूलों को खोलने में कोरोना निर्देशावली का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एक फरवरी से स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन सुचारु हो जाएगा। प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाई भले ही आठ फरवरी से होगी, लेकिन शिक्षकों को एक फरवरी से ही नियमित रूप से आना होगा।
Schools open , 1st February