चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (आप) का नगर निगम चुनाव प्रचार का दूसरा चरण शुरू हो गया है। आप नेता पूरे पंजाब में प्रचार करेंगे। बता दें कि, होशियारपुर, कपूरथला और दसूआ में पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा प्रचार करेंगे।
- कोट इसे खां और नकोदर मैं नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा करेंगे प्रचार।
- खन्ना, मलेरकोटला और फतेहगढ़ साहब में युवा प्रधान मीत हेयर करेंगे प्रचार।
- मुक्तसर, फाजिल्का और जलालाबाद मे बलजिंदर कौर करेंगी प्रचार।
- मोहाली कॉर्पोरेशन में अनमोल गगन मान की होंगी सभाएं।