नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड बढ़त के साथ हुई है। शुरुआत में सेंसेक्स 610.05 अंक यानी 1.20 फीसदी बढ़कर आज पहली बार 51,341.68 के स्तर पर और निफ्टी 178.10 अंक यानी 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 15,102.35 के स्तर पर खुला।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.34 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहे हैं।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, ऑटो, मेटल शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बैंक निफ्टी में 1.95 फीसदी, ऑटो शेयरों में 1.33 फीसदी, मेटल शेयरों में 0.68 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
टॉप गेनर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा, SBI, अदानी पोर्ट्स, ऐक्सिस बैंक, गेल, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक
टॉप लूजर्स
ब्रिटानिया, NTPC, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेकमेंट, कोल इंडिया
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें