नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। शुरुआत में आज सेंसेक्स 209.36 अंक यानी 0.42 फीसदी बढ़कर 50,007.08 के स्तर पर और निफ्टी 107.05 अंक यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 14,754.90 के स्तर पर खुला।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहे हैं।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, ऑटो, मेटल शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बैंक निफ्टी में 0.13 फीसदी, ऑटो शेयरों में 0.98 फीसदी, मेटल शेयरों में 0.30 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
टॉप गेनर्स
टाटा मोटर्स, डॉ. रेड्डीज़ लैब्स, सन फार्मा, आईओसी, विप्रो, ONGC, ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी
टॉप लूजर्स
SBI, अदानी पोर्ट्स, BPCL, कोटक महिंद्रा, HDFC, मारुति सुजुकी, रिलायंस
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें