चंडीगढ़ः शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है और प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि जो लोग पिछले कुछ दिनों से उनके संपर्क में आए हैं, वो खुद को आइसोलेट कर लें।
बता दें कि, सुखबीर बादल ने सोमवार को खेमकरण में रैली को संबोधित किया था, जहां तमाम सीनियर लीडर मौजूद थे। इस दौरान सुखबीर बादल ने बड़े ही अनोखे अंदाज में विरसा सिंह वल्टोहा को खेमकरण से उम्मीदवार घोषित किया था।