नई दिल्लीः दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान मोर्चे में देर रात गोली चलने से सनसनी फैल गई। हमले में किसी को नुकसान की सूचना फिलहाल नहीं है। सिंघु बॉर्डर से 3 गोलियों के खोल बरामद हुए हैं, जोकि पुलिस को दिखा दिए गए हैं। मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि कार चंड़ीगढ़ के नंबर वाली थी, जिसमें हमलावर सवार थे। किसानों की तरफ से मांग की जा रही है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।