जालंधर: श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट कोटला कलां ऊना (हिमाचल प्रदेश) में श्रीमद् भागवत कथा एवं विराट सम्मेलन 1 से 12 फरवरी तक परम पूजनीय राष्ट्रीय संत बाबा बाल महाराज की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक करवाया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर दैनिक सवेरा के मुख्य संपादक शीतल विज को श्री राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट कोटला कलां ऊना (हिमाचल प्रदेश) के माधवानंद महाराज, बड़भागी महाराज, सेवादार रमन भारद्वाज, मखन राम ने निमंत्रण भेंट किया। माधवानंद महाराज, बड़भागी महाराज, सेवादार रमन भारद्वाज, मखन राम ने बताया कि 12 दिवसीय आयोजन को लेकर 4 फरवरी को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियां आरंभ हो चुकी है और प्रभू भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में लंगर की व्यवस्था भी होगी।