नई दिल्लीः किसानो द्वारा 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली का ऐलान किया गया है, जिसके बाद से दिल्ली की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम देखे जा रहे हैं। दिल्ली में 20 तारीख से ही पूरा शहर सील हो जाएगा और रास्तों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। दिल्ली के लुटियन जोन के सारे रास्ते डायवर्ट कर दिए जाएंगे। क्योंकि लुटियन जोन में ही राजपथ, संसद और अन्य राजनीतिक इलाके आते हैं। इसीलिए इन रास्तों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ लाल किला और नेश्नल स्टेडियम की सुरक्षा का जिम्मा सेना के हवाले कर दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से 25 जनवरी की रात को ही दिल्ली की सारी सीमाएं बंद हो जाएंगी और सब जगह बैरिकेडिंग कर जाएगी, ताकि कोई भी दिल्ली में दाखिल न हो सके। इतना ही नहीं सुरक्षा के लिए और अगर किसी को कोई जरुरी काम के लिए बाहर जाना है तो वो बिना जांच नहीं जा सकता या फिर उनके पास आई कार्ड होना चाहिए। वरना किसी को भी दिल्ली में प्रवेश करने की किसी को इजाजत नहीं होगी।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को राजपथ पर गणतंत्र दिवस पर परेड होनी है और देश के लिए ये बड़ा दिन है और इसी दिन किसानों ने भी दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। जाहिर सी बात है कि लाखों की संख्या में किसान जहां दिल्ली के बॉर्डरों पर सरकार पर दबाव बनाने के लिए बैठे हुए हैं, तो 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च में भी लाखों की संख्या में किसानों के दिल्ली पहुंचने की संभावना है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरु कर दिये हैं। हालांकि, सुरक्षा के ये प्रयास कितने सफल और कितने विफल होते हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।