बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक नन्ही परी को जन्म दिया है। इसके अलावा अभिनेत्री करीना कपूर खान भी मां बनने वाली हैं। इसी बीच अब मशहूर सूफी सिंगर हर्षदीप कौर के घर भी किलकारियां गूंजने वाली हैं।
दरअसल, हर्षदीप कौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है। फैंस के साथ खुशखबरी शेयर कर हर्षदीप ने लिखा, 'इस छोटे बच्चे से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। जो आधा मेरा अंश है और आदा उसका जो जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं। मार्च 2021 में जूनियर कौर / सिंह का आगमन। आपके आशीर्वाद की जरूरत है।'