ED RAIDS ON SUKHPAL KHAIRA
जालंधरः पंजाब एकता पार्टी के प्रधाव व विधायक सुखपाल सिंह खैहरा के घर पर आज ED ने दबिश दी, जिसके बाद सुखपाल खैहरा ने कहा कि ED द्वारा मेरे घर में रेड डालकर मेरी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि मैनें किसानों के मुद्दों को उठाया, उनको सपोर्ट किया और सरकार की गलत नीतियों के बारे में बोला। जो कि शांतिमय ढंग से प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ चल रही हैं। उन्होनें कहा कि पहले किसानों के समर्थकों को NIA के नोटिस भिजवाए गए, फिर उन्हें जेल में भेजा गया और अब ED द्वारा रेड करवाई जा रही है।
ED is being used to silence my voice because I supported farmers, raised their concerns, spoke against atrocities of Govt & attacks against peacefully protesting farmers.
Farmers & their supporters were sent NIA notices, they have been jailed & tortured & now ED.#ED_CagedParrot— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) March 9, 2021
गौरतलब है कि पंजाब के भुल्लथ से विधायक सुखपाल खेहरा के रामगढ़ वाले घर से लेकर दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा समेत पंजाब की कई जगहों पर रेड हुई है। ईडी ने ड्रग्स, मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी पासपोर्ट गिरोह मामले में सुखपाल खैहरा पर रेड की है।