सुनील जाखड़
चंडीगढ़ः कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कृषि मंत्री जेपी दलाल की और से किसानों पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि लोगों के नुमाईंदों को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। उन्हें किसानों से माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि, जेपी दलाल ने कहा था कि किसानों को तो मरना ही था घर में रहते तो भी मरते।सुनील जाखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भीड़ इकट्ठी करने से किसानों के मसले हल नहीं होंगे। जाखड़ ने कहा कि इसी भीड़ को धोखा देकर बीजेपी सत्ता में आई है। बीजेपी भी थोड़े समय तक इसी भीड़ में नजर आएगी। किसानों की यह भीड़ एक क्रांति है।
वहीं बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों पर जाखड़ ने कहा कि आज देश के आम लोगों पर बोझ डाला जा रहा है। कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सवाल उठाती थी, वह आज क्यों नहीं बोलती।