पानीपत: पानीपत के हुडा सेक्टर 18 में 12 दिसंबर 2017 को जयदेव की हत्या कर दी गई थी। वहीं जयदेव की हत्या के आरोप में कुख्यात सुरेंद्र ग्योंग के भाई जोगिन्द्र ग्योंग, भागा व इसके भाई सुनील और इनके साथियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया था।
वहीं पानीपत पुलिस ने जयदेव हत्याकांड के फरार षड्यंत्रकारी कुख्यात अपराधी सुमित उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश कर जयदेव हत्याकांड की पूरी जानकारी लेने के लिए रिमांड पर लिया है। कुख्यात व इनामी बदमाश सुरेंद्र ग्योंग करनाल जिला के गांव राहडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
वहीं ग्योंग गैंग को शक था कि गांव राहडा निवासी जयदेव ने पुलिस को सुरेंद्र ग्योंग के राहड में आने की सूचना दी थी यानि मुखबरी की थी। इसके बाद सुरेंद्र ग्योंग गैंग से जुडे अपराधी जयदेव के पीछे लग गए थे। आरोपियों ने जयदेव को पानीपत में गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया था।