पटना: भाजपा ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद सीट खाली पड़ी थी जिसके बाद बीजेपी ने सुशील मोदी को बिहार से उम्मीदवार बनाया है। इस बात की जानकारी संजय मयूख ने दी है। आपको बता दें कि 14 दिसंबर को राज्यसभा सीट के लिए चुनाव होना है। 3 दिसंबर से राज्यसभा चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू होगी. सुशील मोदी बिहार की राजनीति में कई दशकों से सक्रिय हैं। पिछले 15 सालों से वो लगातार बिहार के उपमुख्यमंत्री थे और एमएलसी भी हैं। इस बार विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने उन्हें उपमुख्यमंत्री ना बनाकर ताराकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को बनाया है।
Sushil Modi, Rajya Sabha candidate