चंडीगढ़: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिए टीके की पहली खुराक लगवाने के लिए 19 फरवरी को आखिरी तारीख निश्चित किए जाने के साथ ही बड़ी संख्या में कर्मचारी टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में पंजाब सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को टीके की पहली खुराक इस महीने की 19 तारीख तक ही मुहैया करवाई जाएगी। मुख्य सचिव, पंजाब विनी महाजन ने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कई सीनियर प्रशासकीय और स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण करवा रहे हैं। अधिकारियों के टीकाकरण के लिए आगे आने से लोगों के मन के शंकाएं और गलतफहमियां दूर होंगी और टीकाकरण मुहिम को बढ़ावा मिलेगा।