भारत के घरेलू सत्र सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिननाडु ने राजस्थान को सात विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। तमिननाडु ने फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई है। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 154 बनाए। जिसके जवाब में तमिननाडु ने 7 विकेट रहते मैच में जीत हासिल की। तामिननाडु की ओर से अरुण कार्तिक ने नाबाद 89 रन बनाकर मैच को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तमिलनाडु की टीम ने लक्ष्य 18.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। बता दें कि दूसरा सेमीफाइन भी आज ही खेला जाएगा। इसी मैदान पर शाम 7 बजे से पंजाब और बड़ौदा के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों में जो टीम जीतेगी फाइनल में उसका मुकाबला तमिननाडु से होगा।
Tamil Nadu reached the final