सीरिया के इदलिब डी-एस्केलेशन जोन पर पिछले 24 घंटों में आतंकवादी संगठन जबाह अल-नुसरा (रुस में प्रतिबंधित) ने 28 बार गोलीबारी कर हमला किया।सीरिया में विपक्षी सुहल केंद्र में रुस के रक्षा मंत्रालय के उप प्रमुख रियर एड्म व्याचेस्लाव साइतनिक ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘आतंकवादी संगठन जबात अल-नुसरा इदलिब डी-एस्केलेशन जोन 28 बार गोलाबारी कर हमला किया। उन्होंने कहा कि इदलिब प्रांत में 12 हमले, लताकिया में 11, अलेप्पो में तीन और हमा प्रांत में दो बार हमला किया। उन्होंने कहा कि सीरियाई पक्ष अनुसार हमलों की संख्या 24 बताई गई है।
Syria, Terrorists attack