बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि परिणीति की फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ के पहले सॉन्ग 'छल गया छल्ला' के बाद अब दूसरा गाना 'मतलबी यारियां' रिलीज हो चुका है।यहां सुने फिल्म का शानदार इमोशनल ट्रैक 'मतलबी यारियां'
इस सॉन्ग को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। एक बार फिर से अपनी बेहतरीन आवाज के साथ नेहा ने फैंस को भावुक कर दिया। वहीं फिल्म सॉन्ग में परीणीति एक बार फिर से रोते हुए नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि द गर्ल ऑन द ट्रेन को रिभु सेनगुप्ता ने निर्देशित किया है। द गर्ल ऑन द ट्रेन इसी नाम से प्रदर्शित हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है। फिल्म में परिणीति के साथ अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हरी भी अहम किरदारों में दिखेंगी। यह फिल्म यह फिल्म 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।