जम्मू: जनता दल यूनाइटेड जम्मू-कश्मीर महासचिव मिर्जा सुजाद हुसैन ने चिंता जताते हुए कहा कि देश व प्रदेश में बीते महीनों से युवा वर्ग में नशे की लत बढ़ती जा रही है, जो चिंता जनक है। जम्मू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मिर्जा सुजाद ने कहा कि नशे की लत पर काबू पाना समय की मांग है।
वहीं उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह बहुत की खुशी की बात है कि वर्तमान में कश्मीर में पुलिस के सहयोग से नशे की लत पर काबू पाने के कदम उठाए गए हैं। वहीं मिर्जा ने कहा कि पुलिस विभाग नशे के आदी युवा को नशे से दूर रहने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस विभाग की तरफ से नशा मुक्ति शिविर में युवाओं के उपचार किए जा रहे हैं, जिससे उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में नशे जैसे कारोबार पर रोक लगने के साथ साथ युवाओं को नशे से दूर रखने में कामयाबी मिलेगी।