एड़ियों का फटना हर महिलाओं के लिए बेहद दुखदायक और खूबसूरती में अड़चन डालने वाला होता है। फ़टी एड़ियां ना सिर्फ दर्द बल्कि कई बार तो इससे खून तक भी आने लगता है। ऐसे में इसे ठीक करने के लिए बहुत सी क्रीम्स बाजार से मिल जाती हैं लेकिन फिर भी फ़टी एड़ियां सही नहीं होती। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं जिससे आसानी से आप फटी एड़ियों से छुटकारा पा सकते है।
1-पैरों की देखभाल करने का यह सबसे आसान तरीका है. इसके लिए गर्म पानी में सेंधा नमक मिलाएं और उसमें पैरों को डालें. दस मिनट बाद प्यूमिक स्टोन से स्क्रब करें और फिर से पानी में पैर डाल लें. थोड़ी देर बाद पैरों को बाहर निकालें और उन पर पेट्रोलियम जैली लगाएं।
2-रात को सोने से पहले गुनगुने पानी से अच्छी तरह पैरों को धो लें. इसके बाद पैरों को पोंछकर उन पर नारियल तेल लगाएं और कॉटन के मोजे पहनकर सो जाएं. सुबह उठने के बाद मोजे उतारें और पैरों को धो लें. ऐसा रोज करें जब तक एड़ियां कोमल ना हो जाएं।