जैसे के आप सभी जानते ही हैं के पूरी दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। क्रिसमस डे आने में बस कुछ समय शेष है लेकिन इसकी तैयारियां लोगों ने अभी से शुरू कर दी हैं। क्रिसमस डे एक ऐसा दिन है जो बच्चों से लेकर बड़े बड़ों तक को बेहद पसंद होता है। इस दिन को बड़ी धूम-धाम से सेलेब्रेट किया जाता है। क्रिसमस डे आने से कई दिन पहले ही लोग अपने घरों में साज-सजावट करना और क्रिसमस ट्री को सजाना शुरू कर देते हैं। यही नहीं बल्कि इस दिन लोग अपने किसी खास को एक-दूसरे को गिफ्ट देना और लेना भी खूब पसंद करते हैं। परन्तु मुश्किल तब होती है जब ये समझ में नहीं आता के हम ऐसा क्या गिफ्ट दें जो सबसे खास और खूबसूरत हो। ऐसे में अगर आपको भी इस परेशानी से गुज़रना पड़ रहा है तो आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे जो आप किसी को भी देंगे तो उन्हें बेहद पसंद आएंगे।

हर्बल टी पैक : अगर आप अपनों की ख़ुशी के साथ सलामती की दुआ करती हैं, तो इस बार उन्हें हर्बल टी पैक गिफ्ट कर सकती हैं। ठंड के मौसम में कई बीमारी से हर्बल टी आपके अपनों का ख्याल रख सकती है। वैसे बाज़ार में कई तरह के हर्बल टी आपको आसानी से मिल जाएगी लेकिन, आप वहीं हर्बल टी गिफ्ट करें जो अच्छी और सेहत के लिए सही हो। हर्बल टी चार सौ से पांच सौ के बीच में आसानी से मार्केट में मिल जाते हैं।

मेकअप एसेसरीज: अगर आप अपने महिला मित्र को कुछ बेहतरीन गिफ्ट करने के बारे में सोच रही है, तो आप उन्हें मेकअप एसेसरीज गिफ्ट कर सकती हैं। वैसे महिलाओं को मेकअप एसेसरीज काफी अच्छी लगती है। आजकल मार्केट में बेहद कम दामों में और बेहद सुंदर एसेसरीज से मिल जाती है। आप पांच सौ से लेकर सात सौ के बीच में लगभग चार से पांच मेकअप गिफ्ट आईटम को खरीद के अपने मित्र को गिफ्ट कर सकती हैं।

इनडोर प्लांट : बढ़ते वायु प्रदुषण को देखते हुए आप इस क्रिसमस अपनों को इनडोर प्लांट भी गिफ्ट कर सकती हैं। मनी प्लांट, एलोवेरा प्लांट, तुलसी का पौधा जैसे कई विकल्प आपके सामने हैं। ये बेहद सस्ते दामों में आसानी से किसी भी नुर्सरी में आपको मिल जायेंगे। यक़ीनन आपके मित्र इस गिफ्ट आईटम को खूब पसंद करेंगे। ये प्लांट घर की शोभा बढ़ाने के लिए भी बेहतरीन गिफ्ट आइटम हो सकता है।
जरुरी सामान: इस क्रिसमस आप अपनों को इन सब के अलावा कुछ ज़रूरी सामान भी गिफ्ट कर सकती हैं। जैसे बेड-शीट, बेल्ट,अच्छी सी टी शर्ट, जूता, फोटो फ्रेम, कप सेट और किचन एप्लाइंस भी आप हज़ार के अंदर खरीद कर गिफ्ट कर सकती हैं। यक़ीनन इन गिफ्टों को आप जिसे भी देंगी वो इन्हें देखकर बहुत खुश होंगे।