क्रिसमस डे आने में बस कुछ समय ही शेष रह गया है और इसकी तैयारियां लोगों ने अभी से शुरू कर दी हैं। क्रिसमस डे एक ऐसा दिन है जो बच्चों से लेकर बड़े बड़ों तक को बेहद पसंद होता है। इस दिन को बड़ी धूम-धाम से सेलेब्रेट किया जाता है। क्रिसमस डे आने से कई दिन पहले ही लोग अपने घरों में साज-सजावट करना और क्रिसमस ट्री को सजाना शुरू कर देते हैं। जहां लोग अपने घरों की डोरेशंस के बारे में सोचने लगते हैं वहीँ लड़कियां ये सोचना शुरू कर देती है के इस बार क्रिसमस के अवसर पर ऐसा क्या पहने जिससे उनकी Christmas लुक को सभी पसंद करें। अगर आप भी इस बार अपनी क्रिसमस लुक में सबसे हट के दिखना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी Christmas look टिप्स देंगे जिससे आप भी मदद ले सकते हैं।

जंपसूट चुनें: ठंड में जंपसूट काफी अच्छे लगते हैं. आप रेड कलर के स्वेटशर्ट के साथ जंपसूट पहन सकती हैं.

श्रग पहनें: चूंकि रात में ठंड बढ़ जाती है इसलिए इस बार श्रग का कांबीनेशन ट्राई करें.

शॉर्ट ड्रेस: अक्सर लड़कियां क्रिसमस ईव पर शार्ट ड्रेसेस पहनना पसंद करती है. शॉर्ट ड्रेस, वो भी लाल कलर में, देखनेवालों पर कहर ढाती है. तो अगर आप क्रिसमस ईव पर अट्रेक्टिव दिखना चाहती हैं, तो इन ड्रेसों में से एक ज़रूर चुन सकती हैं.

ड्रेस: बैकलेस और बैक नेक वाली ड्रेस आपकी स्टाइल में चार चांद लगा देंगी.

गाउन: रेड गाउन से अच्छा और क्या हो सकता है? इसमें थाई हाई स्लिट गाउन या ऑफ शोल्डर गाउन पहन सकती हैं.

स्वेटर: कंफरटेबल ड्रेस की तलाश में हैं तो कोजी स्वेटर पहन सकती हैं. रेड कलर का क्रिसमस स्वेटर खूब पसंद किया जाता है.

फुटवेयर: अगर आप गाउन पहन रही हैं तो बैलीज पहनें. स्वेटर्स और जींस के साथ बूट्स अच्छे लगते हैं. चाहें तो लेदर लॉन्ग बूट्स चुन सकती हैं.