मुक्तसरः नगर कौंसिल चुनाव नजदीक आते ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। अकाली, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली से नाराज मुक्तसर वासियों ने चुनाव में आजाद उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।
लोगों ने कहा कि वह अपने ही मोहल्ले के आदमी को चुनाव में खड़ा करेंगे, जिससे उनको सीवरेज और पानी की समस्या का हल मिल सके। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मोहल्ले का निवासी हमारी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेगा। उन्होंने कहा कि सियासी पार्टियों को वोट डालते बहुत देर हो गई, लेकिन उनके उम्मीदवार हमारी किसी भी बात पर खरे नहीं उतरे। हम नरक भरी जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन इस बार उनको वोट नहीं करेंगे।