रामकोट तहसील में दो लोगों की कोरोना से मौत की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार का दिन रामकोटवासियों के लिए अपने साथ दो बुरी खबर लेकर आया। अभी सुबह का सूरज भी नहीं निकला था कि इलाके में खबर फैल गई कि साथ लगती पंचायत के पूर्व सरपंच और कांग्रेस के युवा नेता की कोरोना से मौत हो गई। अभी इस खबर से लोग कुछ संभले ही थे कि एक और बुरी खबर आ गई। रामकोट के जिस टीचर को दो दिन पहले निमोनिया हो गया था, वह आज कोरोना से चल बसा। शोक जताने के लिए लोगों ने दिनभर तमाम बाजार बंद रखे। इस दौरान लोगों ने सरकार से कोरोना से बचने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के लिए कहा है। डीडीसी चुनावी सभाओं और विवाह-शादियों में काफी भीड़ इक्ट्ठी हो रही है, जो इलाके में कोरोना फैलाने का कारण बन सकती है।
कोरोना