ऊना : कोटला कलां स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में 1 से 12 फरवरी तक धार्मिक कार्यक्रमों को आयोजन किया जाएगा। कृष्ण भक्तों ने इस दिव्य समागम की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भक्तजनों में काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रास लीला का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें वृंदावन से आए पंकज ठाकुर एवं पार्टी भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप सहित अन्य प्रसंगों को मंच पर दिखाएंगे। बाबा बाल जी ने बताया कि 1 फरवरी को प्रसिद्ध भजन गायिका अलका गोयल (दिल्ली) दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक कृष्ण प्रेमियों को भजनों का रसपान करवाएंगी। अगले दिन 2 फरवरी को भजन गायिका पूनम साध्वी (बरसाने वाली) रासलीला के उपरांत दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक भजन संकीर्तन करेंगी। बाल जी महाराज ने बताया कि 3 से 5 फरवरी तक स्वामी गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज (वृंदावन वाले) दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक गीता के प्रवचन सुनाएंगें। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी को चित्र विचित्र जी वृंदावन वाले (पागल बाबा के कृपा पात्र) रासलीला के उपरांत दोपहन 12 बजे से 4 बजे तक भजन संकीर्तन करेंगे।
बाबा बाल जी महाराज ने बताया कि इस दौरान 4 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां से शुरू होकर लाल बत्ती चौक और अरविंद मार्किट से होते हुए मुख्य बाजार से होकर रोटरी चौक से वापस लाल बत्ती चौक से होकर श्री राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां पहुंचकर समाप्त होगी। बाबा बाल जी ने बताया कि 6 से 12 फरवरी तक दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक श्रीमद भागवत कथा होगी। जिसमें कथाव्यास श्री गौरदास जी महाराज (वृंदावन वाले) भागवत पे्रमियों को कथा का रसपान करवाएंगे। बाबा बाल जी महाराज ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि इस भक्ति समागम में पहुंचे और इस सफल बनाने में हरसंभव योगदान दें।