नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2021-22 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कई ऐलान किए। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को 2.5 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है जिससे मोबाइल फोन और चार्जर महंगा हो जाएगा। साथ ही पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाया गया है। ऐसे में यहां जानिए बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है।
ये सामान हुआ महंगा
-मोबाइल फोन
-मोबाइल चार्जर
-गाड़ियों के पार्ट्स
-इलेक्ट्रानिक उपकरण
-इम्पोर्टेड कपड़े
-सोलर इन्वर्टर
-सोलर के उपकरण
-कॉटन
-जूते
-शराब
क्या हुआ सस्ता
-स्टील से बने सामान
-सोना
-चांदी
-तांबे का सामान
-चमड़े से बने सामान
-पेंट
-ड्राई क्लीनिंग
-पॉलिस्टर के कपड़े