नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का प्रादेशिक सेना में प्रमोशन हो गया है। अब वह कैप्टन की रैंक पर प्रमोट हो गए हैं। इस संबंधी एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि प्रादेशिक सेना जिससे वह 2016 से जुड़े हुए हैं, उसमें अब उनका प्रमोशन हो गया है। उन्होंने कहा कि आज मुझे बताते हुए गर्व हो रहा है कि मैं प्रमोट होकर कैप्टन बन गया हूं। भारत माता और तिरंगे के लिए मैं हर फर्ज निभाने को हमेशा तैयार हूं। जय हिंद’