चंडीगढ़ में पर्यावरण संरक्षण के लिए वीरवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनोर द्वारा साईकिल चलाकर नई पहल की शुुरुआत की गई। वीपी सिंह बदनोर ने रॉक गार्डन से राजभवन तक साइकिल चलाकर शहर में 225 साइकिल चलाने वाले प्रोजेक्ट को शुरू किया। साइकिल फॉर चेंज प्रोजेक्ट के तहत लोगों की सुविधा के लिए 25 डॉकिंग स्टेशन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द शहर में स्मार्ट बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट के तहत 5 हजार साइकिल चलाने का प्रोजेक्ट भी शुरू होने वाला है। लोगों को सुविधा देने के उद्देश्य से इस प्रोजेक्ट में काफी सावधानी बरती गई है। इस योजना के तहत सदस्यता लेने वाले लोगों से 5 रुपये घंटा और सदस्यता नहीं लेने वालों को 10 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क ली जाएगी। इसकी सदस्यता के लिए हर साल 500 रुपये देने होंगे। पहले फेज में 150 ई साइकिल व 75 पैडल वाली चलाई जा रही हैं। प्रशासक ने लोगों से अपील की है कि गाड़ियों का कम से कम उपयोग कर साइकिल का ही उपयोग करें। ताकि पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सके। इस मौके पर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय पार्षद महेश इंदर सिंह ने भी प्रशासक के साथ साइकिल चलाई।
इस तरह कर सकते हैं इस सुविधा का उपयोग
इस सुविधा के लाभ के लिए प्ले स्टोर में स्मार्ट बाइक एप डाउनलोड करना होगा। उसे अपने आधार कार्ड से लिंक करना होगा। फिर उसे सीधा बैंक अकाउंट से जोड़ सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बैंक अकाउंट से नहीं जोड़ना है तो अपने वॉलेट को रिचार्ज कर सकते हैं। यहीं से सदस्यता लेने के लिए 500 रुपये और अपनी ट्रिप के रुपये कटवा सकते हैं।