नई दिल्ली, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने बल्ले के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। विकेट के पीछे उन्होंने दो शानदार कैच पकड़े। चेपॉक में उन्होंने आर अश्विन और अक्षर पटेल के सामने शानदार कीपिंग की। सुनील गावस्कर सहित कई दिग्गजों ने उनकी सराहना भी की थी। दूसरे टेस्ट मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते जहां हर कोई पंत की तारीफ कर रहा है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पंत के प्रदर्शन से खुश दिखाई नहीं दे रहे। उन्होंने पंत पर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि एक मैच से आप अच्छे विकेटकीपर नहीं बन जाते। माइकल वॉन ने कहा, ''मैं सच कहूंगा, टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वाइंट ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग रही। मुझे लगता है कि यह टीम इंडिया के लिए बड़ा सवाल था। क्या वह लंबे समय तक बेस्ट बने रह सकते हैं? अगर आपका विकेटकीपर कैच टपकाता है तो आप बेस्ट नहीं बने रह सकते हैं, यह फैक्ट है। आपको अच्छा विकेटकीपर बनना होगा। आपको गेंद पकड़नी होगी। स्टंपिंग करनी होगी और कैच भी पकड़ना होगा।'' उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लग रहा है वह काफी ट्रेनिंग कर रहा है और प्रैक्टिस कर रहा है, लेकिन अभी उसे बहुत आगे जाना है। अच्छा विकेटकीपर बनने के लिए उसे बहुत काम करना है। विकेट के पीछे एक अच्छा टेस्ट मैच आपको अच्छा विकेटकीपर नहीं बना सकता है। उसको यह फिर से करना होगा।'' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पंत की विकेटकीपिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। उन्होंने कई कैच छोड़े थे और कई बार तो गेंद भी ठीक से नहीं पकड़ पा रहे थे।
Vaughan exclaimed