चंडीगढ़ः पंजाब में आज कोरोना वायरस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 1 घंटे का मौन रखा जाएगा। इस दौरान 11 से 12 बजे तक पंजाब में गाड़ियां नहीं चलेंगी। वहीं स्टेट और नेशनल हाईवे की आवाजाही पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। इसके साथ ही इमरजेंसी सेवाओं और जरूरी सेवाओं से संबंधित आवाजाही पर भी यह आदेश लागू नहीं होंगे। बता दें कि, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी लोगों से मौन रखने की अपील की है।