ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत को मिल रही सफलता के बाद पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कार्यवाहक कप्तान की जमकर तारीफ की है, साथ ही उन्होंने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वेंगसरकर का यह बयान ऑस्ट्रेलिया में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मेलबर्न में मिली जीत और सिडनी टेस्ट ड्रॉ करवाने के बाद आया है। वेंगसरकर का कहना है कि खिलाड़ी नियमित कप्तान विराट कोहली की तुलना में रहाणे की कप्तानी में अधिक सहज हैं और उन्हें अतिरिक्त स्वतंत्रता दी जाती है। वेंगसरकर बताते हैं कि सिर्फ वरिष्ठ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ी जैसे शुभमन गिल, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज ने भी दबाव में शानदार परफॉर्म किया। वेंगसरकर ने कहा, ''रहाणे के नेतृत्व में खिलाड़ी अधिक सहज हैं। वह खिलाड़ियों को आजादी देते हैं। आजादी सबसे अहम चीज है, जिसे रहाणे ने टीम को दिया है। सिर्फ अश्विन और जडेजा ही नहीं, युवा खिलाड़ी जैसे सिराज, सैनी और गिल ने भी सीरीज में प्रभावित किया है। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने शानदार काम किया है।'' उन्होंने कहा, ''अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया निखर रही है। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया महज 36 रन पर सिमट गई थी और मैच हार गई थी, लेकिन रहाणे ने एडिलेड हार के बाद जिस तरह टीम की कप्तानी की वह काबिले-तारीफ है। अजिंक्य ने जबर्दस्त किरदार दिखाया है।''
Vengsarkar