चंडीगढ़ः पंजाब के किसानों ने दिल्ली में जाकर धरना लगा लिया है, जिसे अब करीब 10 दिन होने वाले हैं। किसान अपनी मांगो को लेकर अड़े हैं और बिल रद्द् करवाए बिना वापस न जाने पर अड़े हुए हैं. वहीं किसानो को पूरे देश के अलावा विदेशों से बी समर्तन मिल रहा है और ऐसे में पंजाब के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला किसानों के हक में हैं और उनकी मांगो को जायज बताते हुए उन्होनें अपनी एक महीने की तनख्वाह किसानों को दान करने का ऐलान किया है।
These are no ordinary times & they require extraordinary initiative on all our parts to help our farmers, pertaining to which I have decided to contribute my one month's salary for their cause! I request everyone to contribute in whatever means they can to empower our farmers! pic.twitter.com/dLkO1O3lrq
— Vijay Inder Singla (@VijayIndrSingla) December 5, 2020 " target="_self">These are no ordinary times & they require extraordinary initiative on all our parts to help our farmers, pertaining to which I have decided to contribute my one month's salary for their cause! I request everyone to contribute in whatever means they can to empower our farmers! pic.twitter.com/dLkO1O3lrq— Vijay Inder Singla (@VijayIndrSingla) December 5, 2020
बता दें कि किसानों ने दिल्ली को जाने वाले सभी हाईवे घेर लिये हैं और वहां पर लंगर की सेवा दिन-रात लगातार चल रही है और पूरे पंजाब से उनकी सेवा में हर एक चीज मुहैया करवाई जा रही है ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न आए।