जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुक्र वार सुबह से ही धूप निकल आई है। कश्मीर घाटी और लद्दाख में इस धूप से लोगों को भीषण सर्दी से राहत मिल रही है, जबकि जम्मू में तेज धूप के कारण लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। इसी बीच एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रि य होने के चलते दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में 22 शाम से 27 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि के दौरान कश्मीर संभाग में 22वीं रात, 23, 26 और 27 फरवरी को मुख्य रूप से हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। जम्मू क्षेत्र में कुछ स्थानों पर गरज के साथ वर्षा होने की भी संभावना है, जबकि लद्दाख के कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.2 डिग्री सैल्सियस, पहलगाम में शून्य से नीचे 4.5 और गुलमर्ग में शून्य से नीचे 3 डिग्री दर्ज किया गया। लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 10.8, कारगिल का शून्य से नीचे 12.4 और द्रास का शून्य से नीचे 20.6 डिग्री सैल्सियस रहा। वहीं जम्मू शहर में 11.2, कटड़ा में 10.6, बटोत में 7.1, बनिहाल में 4.4 और भद्रवाह में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।