बस्सी पठानाः गुस्से में आकर एक हॉकी खिलाड़ी ने नौजवान के सिर में हॉकी मारकर कत्ल कर दिया। यह मामला बस्सी पठाना का है, जहां पर हॉकी की महिला खिलाड़ी ने कत्ल कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों में कोई आपसी रंजिश चल रही थी और जब दोनों का आमना सामना हुआ तो खिलाड़ी ने हॉकी से व्यक्ति के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं मृतक के परिवार वालों की मांग है कि उक्त आरोपी महिला खिलाड़ी को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।
punjab news, breaking news punjab,crime news punjab