जालंधर: संडे मार्केट में बेटी की शादी की शॉपिंग करने आई फोलड़ीवाल की महिला का परस चोरी हो गया। पुलिस को दी गई शिकायत में राजविंदर कौर ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी के लिए शॉपिंग करने आई थी कि इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने उसका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 5,000 की नकदी और जरूरी दस्तावेज थे। ऐसे में महिला जब थाना-4 पहुंची तो कार्यकारी प्रभारी ने मामला दर्ज करते हुए उसे ऑटो का किराया देकर घर भेजा।