नई दिल्ली, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को हराकर सुर्खियों में आईं हरियाणा की युवा पहलवान सोनम मलिक सिर में चोट लगने के कारण आगामी वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज (डब्ल्यूआरएस) से बाहर हो गई हैं। सोनम के निजी कोच अजमेर सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। अजमेर ने कहा कि सोनम वीरवार से शुरू होने वाली डब्ल्यूआरएस के लिए नेशनल कैम्प में तैयारी कर रही थी, जहां पिछले सप्ताह साक्षी मलिक के साथ ट्रेनिंग के दौरान वह चोटिल हो गईं और उनके सिर में चोट लग गई। उनके सिर में अब 4 से 5 टांके भी लगे हैं। अजमेर ने आईएएनएस से कहा, ‘‘चूंकि सोनम के सिर में अभी भी दर्द हो रहा था, इसलिए उनके माता-पिता ने उन्हें रैंकिंग सीरीज के लिए नहीं भेजने का फैसला किया है।
हमने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) को उनके स्वास्थ्य के बारे में सूचित कर दिया है। डब्ल्यूएफआई ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय दौरे से दूर रहने को मंजूरी दे दी है। इस चोट से उबरने के लिए सोनम ने ट्रेनिंग से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया है।’’ सोनम ने पिछले महीने ही आगरा में हुई नेशनल चैंपियनशिप में साक्षी मलिक को हराकर तहलका मचा दिया था। इस बीच, सोनम के अलावा रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पुनिया (86 किग्रा) भी इस प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। बजरंग पुनिया सहित कुल 34 भारतीय पहलवान बुधवार सुबह ही वल्र्ड रैंकिंग सीरीज के लिए इटली दौरे पर रवाना हो गए।