गन्नौर : नगरपालिका रोड स्थित एक बैंक में पैसे जमा करवाने गए एक युवक को नशीला पदार्थ सुंगाकर मोटरसाईकिल पर बैठाकर ले गए और उसके पास से 35 हजार रूपयें की नकदी व मोबाईल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित युवक ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस को दी शिकायत मनजीत कालोनी निवासी राजकुमार ने बताया कि उसका कैनरा बैंक में खाता है। वह बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए आया था। उसी दौरान दो युवक मोटरसाईकिल पर आए और कुछ नशीला पदार्थ सुंगाकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर लल्हेड़ी गांव की तरफ ले गए। युवक ने बताया कि वे उसका मोबाईल फोन व पैसे छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसने शिकायत पुलिस को दी है। उधर इस बारे में पुलिस का कहना कि उनके पास अभी तक कोई शिकायत नही आई।