ढाका: बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। चक्रवात सितरंग के दस्तक देने से अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोगों को समुद्री तट के इलाके से बाहर निकाला गया है। आपदा मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता के हवाले से एएफपी ने बताया कि बरगुना, नरैल, सिराजगंज जिलों और भोला के द्वीप जिले में कम से कम अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है। भारत में भी चक्रवाती तूफान सितरंग को लेकर कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान सितरंग का कहर, 11 लोगों की मौत, 7 राज्यों में High Alert
0
21
RELATED ARTICLES