छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों सहित पूरे राज्य में दस दिवसीय ‘गणेश चतुर्थी’ महोत्सव उत्साह और धार्मिक भावना के साथ मनाया जा रहा है। यह त्योहार मंगलवार को ‘गणपति बप्पा मोरया’ और ‘आला रे आला गणपति आला’ का जाप करते हुए हर्षित भक्तों द्वारा अपने घरों के साथ-साथ गणेश मंडल परिसरों में स्थापना के लिए विशेष बाजारों से भगवान गणेश की मूर्तियां खरीदने के साथ शुरू हुआ। छत्रपति संभाजीनगर शहर में इस अवसर पर शहर के बाजारों और हुडको सिडको इलाकों में भारी भीड़ देखी गई और लोग आज सुबह से ही मूर्तियां और पूजा सामग्री खरीद रहे है।