Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने महिला को अधमरा कर नहर में फेंका, पुलिस ने...

हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने महिला को अधमरा कर नहर में फेंका, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा

सुल्तानपुरः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने दिल्ली से बुलायी महिला साथी को चाकूओं से गोदकर नहर में फेंक कर हत्या का प्रयास किया है। शिकायत पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि जिले के थाना बल्दीराय की रहने वाली पीड़िता दिल्ली में कार्यरत है। अभियुक्त गौसूजमां खाँ के कहने पर वह पिछले दिनों दिल्ली से सुल्तानपुर पहुँची। जहाँ पर अभियुक्त ने पुराना परिचय होने के कारण पीड़िता को साथ लेकर अलग-अलग स्थानों पर दिनभर घूमते रहे। जब पीड़िता ने उन्हें बताया कि उसकी शादी किसी और व्यक्ति के साथ तय हो रही है तो अभियुक्तों ने पीड़तिा को धनपतगंज में हरौरा नहर के आगे पुल के पास ले आये और चाकू से उसके गले पर प्रहार किया और मरा समझकर उसे नहर में धक्का देकर फेंक दिया। पीड़िता का प्राथमिक उपचार सी.एच.सी. धनपतगंज में किया गया। जहां स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल में रेफर किया गया।

जिला अस्पताल सुल्तानपुर में इलाज के दौरान वर्तमान में पीड़तिा की स्थिति सामान्य है। पुलिस ने बताया कि घटना पर पीड़िता के भाई के तहरीर पर थाना धनपतंगज में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उसके बाद थाना धनपतगंज, बल्दीराय और स्वाट टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। इसी बीच सूचना पर पुलिस ने घेराबन्दी किया और अभियुक्त एवं उसके साथी द्वारा गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस बल पर फायरिंग की गयी। जिस पर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में गौसजमां खाँ तथा उसके बड़े भाई अफरोज खाँ को गोली लग गयी।

अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सी.एच.सी. बल्दीराय भेजा जा चुका है। गौसजमां खाँ थाना बल्दीराय का हिस्ट्रीशीटर है एवं विगत कई महीनों से मुम्बई में रहता था । वर्तमान में एक हत्या की घटना के ट्रायल में सुल्तानपुर आया हुआ था। वह अफरोज भी हत्या का अभियुक्त है, इसके अलावा भी इन दोनों भाईयों पर सुलतानपुर और अयोध्या में कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस के द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments