Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भाखड़ा ब्‍यास प्रबन्‍ध बोर्ड (बीबीएमबी) राष्‍ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 2024 के अवसर पर सम्‍मानित

चंडीगढ़: विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो द्वारा राष्‍ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 2024 के अवसर पर 14 दिसम्‍बर, 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्‍ली में एक भव्‍य समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में माननीय उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ और माननीय केन्‍द्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्‍य मंत्री श्रीपाद येसो नाईक की गरिमामयी उपस्थिति थी।

इस समारोह का मुख्‍य आकर्षण ऊर्जा संरक्षण और जागरूकता में उत्‍कृष्‍ट योगदान देने वालों को सम्‍मानित करना था। माननीय केन्‍द्रीय मंत्री श्रीपाद येसो नाईक ने पंजाब, हरियाणा और यूटी चण्‍डीगढ़ के स्‍कूली छात्रों को राष्‍ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता, 2024 में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित और संगठित करने में उल्‍लेखनीय प्रयासों हेतु भाखड़ा ब्‍यास प्रबन्‍ध बोर्ड (बीबीएमबी) को सम्‍मानित किया।

बीबीएमबी की पहल से विद्युत मंत्रालय के बीईई के तत्‍वाधान में आयोजित स्‍कूल स्‍तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में रिकार्ड 19.88 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह असाधारण भागीदारी युवाओं में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए बीबीएमबी की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस प्रतियोगिता के विशाल समूह में से 300 प्रतिभाशाली छात्रों को 27 नवम्‍बर, 2024 को पंचकूला के इन्‍द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित ‘’ऑन-द-स्‍पॉट’’ राज्‍य स्‍तरीय चित्रकला में प्रतिस्‍पर्धा करने के लिए चुना गया। छात्रों के ऊर्जा संरक्षण विषयों पर सृजनात्‍मक चित्रण ने नवीन विचारों की गहन समझ को प्रदर्शित किया।

तदन्‍तर, 18 उत्‍कृष्‍ट छात्रों (प्रत्‍येक राज्‍य/यू.टी. से छ:) को 11 दिसम्‍बर, 2024 को नई दिल्‍ली में आयोजित ‘राष्‍ट्रीय स्‍तर की चित्रकला प्रतियोगिता’ में पंजाब, हरियाणा और यूटी. चण्‍डीगढ़ का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए चुना गया। उनमें से भवन विद्यालय, चण्‍डीगढ़ (सीनियर विंग) स्‍कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा मिस भाविनी और बीसीएम आर्य मॉडल सी.सै. स्‍कूल, लुधियाना के दसवीं कक्षा के छात्र मिस्‍टर प्रणव गर्ग ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उनके असाधारण योगदान के लिए प्रशंसा पुरस्‍कार प्राप्‍त किया।

विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा संरक्षण के महत्‍वपूर्ण उद्देश्‍यों को बढावा देने के लिए छात्रों, उद्योगों और बीबीएमबी जैसे संस्‍थानों के सामूहिक प्रयासों का जश्‍न मनाया गया। इसमें भारत के लिए एक स्‍थायी भविष्‍य बनाने में युवाओं की भागीदारी की महव्‍पूर्ण भूमिका पर ज़ोर दिया गया। विद्युत मंत्रालय द्वारा बीबीएमबी को प्रदान किया गया यह सम्‍मान ‘हरित अधिक ऊर्जा दक्ष राष्‍ट्र’ की दिशा में जागरूकता और कार्रवाई योग्‍य कदमों को बढ़ावा देने के लिए इसकी दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Exit mobile version