चंडीगढ़: सामान्य प्रशासन, मानव संसाधन, कार्मिक एवं प्रशिक्षण, संसदीय मामले, सतर्कता विभागों के मुख्य सचिव तथा योजना एवं समन्वय के प्रभारी सचिव डॉ. विवेक जोशी को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, हरियाणा भवन, नई दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर का कार्यभार भी सौंपा गया है।
इसके अलावा, आयुक्त, गुरुग्राम मंडल, गुरुग्राम को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा, तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक हिपा, गुरुग्राम के महानिदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है।
इस संबंध में हरियाणा सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा आज यहां आदेश जारी किये गये।