Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चंडीगढ़ में शुरू हुआ देव समाज महोत्सव

चंडीगढ़: देव समाज महोत्सव का शुभारंभ देव समाज मुख्यालय, सेक्टर 36 बी, चंडीगढ़ में हुआ। समारोह की शुरुआत प्रवेश सभा और देव समाज कॉलेजों के विद्यार्थियों द्वारा भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति के साथ हुई।

यह महोत्सव देव समाज के संस्थापक, श्रद्धेय भगवान देव आत्मा की 174वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। देव समाज संस्थानों के संकाय, कर्मचारी और छात्र तथा देश भर से देव समाज के अनुयायी इस भव्य आयोजन में भाग ले रहे हैं।

देव समाज के अध्यक्ष श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों ने कहा, “समारोह के दौरान देव समाज की शिक्षाओं में निर्धारित सामाजिक नैतिकता और सांस्कृतिक मूल्यों पर दैनिक प्रवचन आयोजित किए जाएंगे।”

देव समाज एवं कॉलेज प्रबंधन की सचिव डॉ. एग्नेस ढिल्लों ने कहा, “महोत्सव के दौरान पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और सुख फाउंडेशन के सहयोग से देव समाज संस्थाओं द्वारा एक मेगा रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा।”

महोत्सव का समापन 17 दिसंबर, 2024 को भजन, प्रार्थना और देव समाज के आदर्शों और सिद्धांतों का पालन करने की शपथ के साथ होगा।

Exit mobile version