चंडीगढ़: बंगा से दो बार विधायक रहे और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुखविंदर कुमार सुखी ने बुधवार को यहां सेक्टर 17 स्थित कॉनवेयर कार्यालय में पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां की मौजूदगी में पंजाब स्टेट कंटेनर एंड वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (कॉनवेयर) के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
डॉ. सुखी अपने बेटों डॉ. सिद्धांत लोचव और डॉ. निशांत लोचव और समर्थकों सहित अपने परिवार के सदस्यों के साथ कॉनवेयर कार्यालय पहुंचे। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का उन पर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ. सुखी ने उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी, लगन और निष्ठा से निभाने का आश्वासन देते हुए इसे पूरा करने की कसम खाई। उन्होंने कॉरपोरेशन के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया। डॉ. सुखविंदर सुखी को हार्दिक बधाई देते हुए कृषि मंत्री स.गुरमीत सिंह खुड़ियां ने विश्वास जताया कि डॉ. सुखी के नेतृत्व में निगम नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से अध्यक्ष को निगम के विकास कार्यों के लिए सभी प्रयासों के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
डॉ. सुखी को बधाई देने आए अन्य लोगों में पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष जय किशन रोरी, विधायक नछत्तर पाल, कुलवंत सिंह पंडोरी और मंजीत सिंह बिलासपुर, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट एसबीएस नगर के अध्यक्ष सतनाम सिंह जलालपुर और जसवीर सिंह गढ़ी शामिल थे।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन कॉनवेयर इंद्रप्रीत सिंह संधू, प्रबंध निदेशक कॉनवेयर कंवलप्रीत बराड़ और डॉ. सुखी के परिवार के सदस्य सरवन सिंह, डॉ. जगमोहन पुरी, नसीब चंद, सोहन लाल ढांडा, बलबीर सिंह, डॉ. कुलविंदर मान, डॉ. परमजीत मान और सुखवीर राणा भी उपस्थित थे।