Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CISF कमियों और उनके परिवारों के लिए निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

चंडीगढ़। योगेश प्रकाश सिंह, वरिष्ठ कमाण्डेन्ट, सीआईएसएफ यूनिट पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय चण्डीगढ़ के पहल एवं महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जयपुर के सहयोग से 16.03.2024 को पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय चण्डीगढ सीआईएसएफ कैम्प में सीआईएसएफ कमियों और उनके परिवारों के लिए निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन स्वास्थ जागरूकता एवं उनके निवारण हेतु डॉ नैमिष एन मेहता, प्रोफेसर हेड डिपाटमेन्ट ऑफ एचपीबी एण्ड लिवर ट्रास्प्लांटेसन सर्जरी एमजीएमसी एण्डी एच जयपुर की अगुआई में किया गया।

डॉ. एम एल स्वर्णकार सिनियर प्रोफेसर ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड माइनकोलोजी पीजीआई चण्डीगढ़ उक्त निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य जाँच शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुये। जाँच शिविर में लिवर से संबंधित जांच, सामान्य स्वास्थ्य मूल्यांकन, रक्तचाप की निगरानी / हाईपरटेन्शन, कोरोनरी आर्टरी, ब्लड शूगर परीक्षण / डायबिटिज, बीएमआई इनडेक्स, ईसीजी, फाईब्रो स्केन, आरबीएस / एफबीएस, संतुलित पोषण आहार परामर्श और विभिन्न स्वास्थ्य चिंताओं पर विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम द्वारा जॉच शामिल थीं। स्वास्थ्य जाँच सिविर का उद्देश्य इकाई के सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए सघन स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा परामर्श प्रदान करना था।

योगेश प्रकाश सिंह, वरिष्ठ कमाण्डेन्ट सीआईएसएफ ने इस पहल को सफल बनाने में एमजीएम अस्पताल जयपुर के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्वास्थ्य और कल्याण के सर्वोपरि महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमारे सैनिक और उनके परिवार हमारी इकाई की रीढ़ हैं, और उनके स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Exit mobile version