Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विरसा सिंह वल्टोहा की घटिया हरकत ने सिख समुदाय का सिर झुका दिया है: जत्थेदार वडाला

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल सुधार आंदोलन के संयोजक जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वडाला, बीबी जंगीर कौर, प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, सुरजीत सिंह रखड़ा और सुच्चा सिंह छोटेपुर ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि श्री दमदमा साहिब की गद्दी से इस्तीफा दे दिया जाए। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इसे सिख समुदाय के लिए बड़ी क्षति बताया है और साथ ही सिंह साहिबों से अपील की है कि सिख समुदाय को उम्मीद है कि जत्थेदार साहब सिख समुदाय की भावनाओं को दर्शाते हुए अपने इस्तीफे पर पुनर्विचार करेंगे. इसके साथ ही नेताओं ने एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में ज्ञानी हरप्रीत सिंह का इस्तीफा स्वीकार करना सिख समुदाय के साथ अन्याय होगा।

वडाला ने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल सुधार आंदोलन के नेता पिछले हफ्ते से लगातार कह रहे हैं कि देश को आग की ओर धकेला जा रहा है. जिसके लिए शिरोमणि अकाली दल के वेतनभोगी अध्यक्ष निगी मीठी शाजिस को बढ़ावा दे रहे हैं। देश के खिलाफ साजिश के पीछे सिर्फ सुखबीर सिंह बादल ही नहीं बल्कि विरसा सिंह वल्टोहा समेत सभी नेता हैं जो इस साजिश का विरोध करने की बजाय समर्थन कर रहे हैं।

इसके अलावा जत्थे: वडाला ने कहा कि पिछले दिनों सिंह साहिबों ने विरसा सिंह वल्टोहा द्वारा दी जा रही धमकियों का जिक्र किया था, जिसके बाद विरसा सिंह वल्टोहा ने अपना आपा खो दिया था और शाम को फिर से हत्याएं करनी शुरू कर दीं और अब बेटियों की भी हत्या कर दी है। सिंह साहिबों। धमकियों से साबित होता है कि सुखबीर सिंह बादल इस गेम के निर्माता हैं जिनके इशारे पर शिरोमणि अकाली दल की आईटी विंग सोशल मीडिया पर गैंगस्टर की भूमिका निभा रही थी।

नेताओं ने सिख समुदाय को सिंह साहिबों की सुरक्षा के लिए आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें अब्दाली का रूप धारण कर चुके सुखबीर सिंह बादल और बाबर की आत्मा वाले विरसा सिंह वल्टोहा के खिलाफ मिलकर जवाब देना चाहिए। नेताओं ने कहा कि अगर सिंह साहब या उनके परिवार के किसी सदस्य को किसी भी तरह से आर्थिक क्षति होगी तो देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

Exit mobile version