Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर की जाएगी शोध पीठ स्थापित

चंडीगढ़: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर एक शोध पीठ स्थापित की जाएगी। जमुना ऑटो इंडस्ट्री लिमिटेड ने आज इस पहल के लिए वित्त पोषण के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को 25 लाख रुपये का चेक भेंट किया।

गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन और शिक्षाओं से संबंधित शैक्षणिक अनुसंधान और सांस्कृतिक अध्ययन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनुसंधान पीठ को जमुना ऑटो इंडस्ट्री लिमिटेड द्वारा उनके कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत वित्त पोषित किया जाएगा।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री अरविंद शर्मा और ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह भी मौजूद थे। अनुसंधान पीठ की स्थापना न केवल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की विरासत का सम्मान करेगी बल्कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शैक्षिक और अनुसंधान के अवसरों को भी समृद्ध करेगी।

Exit mobile version